हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त कांवरियों का स्वागत

खबर शेयर करें

रूद्रपुर । गौ-लोक धाम सेवा समिति द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त कांवरियों का हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम दानपुर में मुख्य मार्ग पर दिन रात्रि निरंतर स्वागत किया जा रहा है। कांवरियों के लिए विश्राम करने की व्यवस्थाओं के साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया है। गत दिवस स्वागत कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड भाजपा सह प्रभारी, सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा द्वारा आयोजन स्थल पर श्री शिव पार्वती एवं श्री बालाजी महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांसद रेखा वर्मा ने कहा यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें शिवभक्त कांवरियों का स्वागत करने का अविस्मरणीय अवसर मिला। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक रवि बठला के साथ ही उनके परिजनों व सेवा कार्य में जुटे सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए सभी पर भगवान शिव का आर्शीवाद प्राप्त होने की कामना की। भंडारे के आयोजक रवि बठला द्वारा बताया गया कि पिछले 12 वर्षों से वह भोले बाबा के आशीर्वाद से यह कार्य कांवरियों के लिए सेवाभाव करते हैं। उन्होंने कहा यह भंडारा आगामी 17 फरवरी तक अनवरत ऐसे ही चलता रहेगा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्त कांवरियों के साथ ही अन्य लोगों के लिए 24 घंटे विश्राम, जलपान और भोजन की व्यवस्था रहेगी।

इस अवसर पर समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कहा यह पुण्य काम उसी को मिलता है जिस पर भगवान शिव की कृपा हो। उन्होंने कहा रुद्रपुर तो शिव की नगरी है यहां पर समय-समय पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। स्वागत स्थल पर रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, टनकपुर, चंपावत, बहेड़ी, बरेली, बिलासपुर, रामपुर, नगला, हल्द्वानी आदि क्षेत्रों के शिवभक्तों के आने का क्रम दिन रात्रि निरंतर जारी है। इस अवसर पर राजकुमार परुथी, रवि मनचंदा, कुणाल पुजारा, बलवीर सिंह, दीपक राणा, अमित गौड़, सुमन बठला, अजय चावला, संदीप भटनागर, नरेश शर्मा, राजकुमार श्रीधर, चंद्रकांत अरोड़ा, दिनेश कपूर, प्रवेश साहनी, करण गुलाटी, हरेंद्र बिष्ट मनदीप वर्मा सहित कई श्रद्धालु शिवभक्त कांवरियों की सेवा में निरंतर जुटे हुए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119