एलआईसी एजेंट पर जंगली सूअर ने किया जानलेवा हमला, जिला अस्पताल भर्ती

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

बागेश्वर। धरमघर रेंज के हिरमोली गांव में जंगली सूअर ने एलआईसी एजेंट पर जानलेवा हमला कर दिया। उस वक्त वह खेत में काम कर रहे थे। सुअर ने उनके गर्दन पर गहर जख्म कर दिया। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सुअर को वहां भगा दिया। बाद में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हालत में सड़क तक पहुंचाया। यहां से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती किया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।

सूचना के बाद वन कर्मी भी अस्पताल पहुंचे। घायल का हाल जाना। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हिरमौली निवासी 53 वर्षीय एलआईसी एजेंट जगदीश पांडे पुत्र देवेंद्र पांडेय पर सोमवार की सुबह आठ बजे जंगली सुअर ने हमला किया। उस वक्त वह 100 मीटर दूर खेत पर काम कर रहे थे। सुअर ने उनके गर्दन में गहरा जख्म कर दिया। घायलावस्था में ग्रामीणों ने उन्हें सड़क तक पहुंचाया। यहां से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार कर रहे डॉ. शुक्ला ने बताया की उनके गर्दन में पूरा मांस निकला है। उनका उपचार किया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर की छह घोषणाएं -स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन सम्मानित

ग्रामीण सुरेश सिंह ने बताया कि उनके गांव में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे अपनी स्कूलों तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। जिससे उनको खतरा बना है। उन्होंने वन विभाग से इन जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। इधर रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि फॉरेस्टर को अस्पताल भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर घायल को मुआवजा दिाया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119