पड़ोसी युवक की छेड़छाड़ से महिला परेशान, पहुंची थाने, छेड़छाड़ का आरोप
हल्द्वानी। पड़ोसी की छेड़छाड़ से तंग आकर एक महिला थाने पहुंची। उसने युवक पर अश्लील हरकत करने के साथ ही आते-जाते रास्ते में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पति और बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है। वह हल्द्वानी में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का पालन-पोषण करती है। आरोप लगाया कि उसी के पड़ोस में रहने वाला एक युवक पिछले एक माह से गंदी निगाहों से उसे देख रहा है। उससे संपर्क कम किया तो युवक रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है। 18 दिसंबर को वह घर पर अकेली थी तो युवक आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
महिला ने विरोध किया तो मारपीट कर धमकी देते हुए चला गया। आरोप है कि कुछ नगदी उनके घर पर थी, जिसे युवक चोरी करके ले गया। शिकायत पर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी ने युवक की काउंसलिंग कर आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी। फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। महिला का आरोप है कि दो दिन बाद युवक फिर उसके घर पर आ धमका और चौकी में बुलवाने का बदला लेने की बात कह मारपीट कर गया। इससे महिला सहमी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी रोहित करमियाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 333, 351(2), 351(3), 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com