युवती का शव प्लास्टिक की बोरी में मिला, हत्या की आशंका

देहरादून। वसंत विहार क्षेत्र के एक चाय बागान में सोमवार को एक युवती का शव प्लास्टिक की बोरी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की पहचान 21 वर्षीय विशाखा के रूप में की है, जो प्रेम नगर क्षेत्र की रहने वाली थी।
शव पर किसी तरह की गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
शहर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
अधिकारियों के अनुसार मामला संवेदनशील है, इसलिए फिलहाल अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com