महिला चिकित्सक पर लगाया अभद्रता का आरोप – अस्पताल के पीएमएस को दी है लिखित शिकायत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा 20 जुलाई । जिला अस्पताल में कार्यरत एक महिला चिकित्सक पर रोगियों और स्टाफ के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। एक स्टाफ नर्स ने इसकी शिकायत पीएमएस से लिखित रूप से की है तो एक रोगी ने भी चिकित्सक के खिलाफ शिकायत अस्पताल के रजिस्टर में अंकित की है।                        

स्टाफ नर्स द्वारा पीएमएस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि महिला चिकित्सक आए दिन इमरजेंसी में आने वाले रोगियों और उनके तीमारदारों के अलावा स्टाफ से भी अभद्रता से पेश आती हैं। चिकित्सक स्टाफ से अपने व्यक्तिगत कार्य करने को कहती हैं। साथ ही मना करने पर उनके अपमान पर तुल जाती हैं। जिस कारण रोगियों समेत स्टाफ भी उनके व्यवहार से काफी परेशान है। इधर एक मरीज ने भी अस्पताल के रजिस्टर में चिकित्सक के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। रोगी ने कहा है कि अस्पताल में इस तरह का माहौल पैदा होने से रोगियों को ही नहीं बल्कि अस्पताल के स्टाफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर इस पूरे मामले में अस्पताल के पीएमएस डा. आरसी पंत का कहना है कि स्टाफ नर्स और एक रोगी की शिकायत प्राप्त हो रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119