संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका श्रमिक

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक श्रमिक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची ट्रांजिट कैंप पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मिश्रीपुर थाना अहलदा जिला औरेया (उ.प्र.) निवासी 27 वर्षीय कौशल पुत्र ज्ञान सिंह बीते डेढ़ माह से रॉयल ग्रीन कॉलोनी, फुलसुंगा में किराए पर रह रहा था। वह सिडकुल स्थित एक कंपनी में कार्यरत था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन का फर्जी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंटों पर सख्त रुख, केवल आधिकारिक साइट से ही करें बुकिंग

पड़ोसी अनुराग सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह जब उन्होंने कौशल को आवाज दी तो कोई उत्तर नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम

थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119