आप के जिला सचिव नंदन सिंह ने किया बंगौड़ॉ गाँव का दौरा-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव नंदन सिंह बिष्ट ने आज रानीखेत विधान सभा के बंगौङा गाँव का दौरा किया जिसमें पेयजल को लेकर कयी खामिया पायी गयी, गांव के कयी अनुसूचित जाति के लोग भी पेयजल कै लिए तरस रहे है।उन्होनै कहा सरकार द्वारा घर-घर नल,हर घर-घर जल की योजना सिर्फ कोरी कागजी में ही कार्यवाही में ही सिमट गया। पानी के पाईप की मोटाई नियमानुसार ठीक नही है,
जहा 2″ का पाईप होना चाहिए वहा 1″ है,इससै पानी नही आता है, वहीं जहा एक कनेक्शन होना चाहिए, उस पर 10 कनेक्शन है, 5 स्टैंड पोष्ट है, सिर्फ एक कनेक्शन मे पानी आता है।आम लोगो मे रोष व्याप्त है सबक सिखाने को तैयार है

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  परिवहन विभाग ने 52 वाहनों के चालान करने के साथ ही दो वाहन किये सीज

।ठेकेदार का भुगतान भी हो चुका है,और पानी नही है। प्रशासन देखने को तैयार नही है।उन्होने कहा आज सच की खबर यदि देखने को मिलती है, तो धरातल में जाकर मिलेगी। किसी भी जनप्रतिनिधी को गुणवत्तायुक्त वाली योजना से कोई मतलब नही है, सिर्फ अपना भला करना है। आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में अपनी ठोस नीति बनाकर सरकार बनायेगी।भ्रमण में
कमल रावत , सन्तोष कुमार , पूरन सिंह बिष्ट, पंकज अधिकारी व अन्य लोग शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119