अल्मोड़ा जिले में शाम 5 बजे तक 56.57 प्रतिशत मतदान

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के छह विकासखंडों में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में चला। गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा जोश देखने को मिला और सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं। सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान में शुरुआती दो घंटे में छह ब्लॉकों—ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया—में कुल 11.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

दोपहर 12 बजे तक यह आंकड़ा 27 प्रतिशत तक पहुंच गया था। इस दौरान कुल 76,614 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 42,068 महिलाएं और 34,546 पुरुष शामिल रहे। शाम 4 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार कुल मतदान प्रतिशत बढ़कर 52.53 पहुंच गया। शाम 4 बजे तक ब्लॉकवार आंकड़ों के अनुसार ताकुला में 52.17, धौलादेवी में 50.65, ताड़ीखेत में 55.35, भैसियाछाना में 51.25, लमगड़ा में 52.87 और चौखुटिया में 52.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 5:00 बजे तक  ताकुला में 55.98,, धौलादेवी 56.48, ताड़ीखेत 57.45,भैसियाछाना 58.43, लमगडा 55.35, चौखुटिया 56.40 कुल ‌56.57 प्रतिशत रहा छह ब्लॉकों में कुल 2,83,789 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,36,378 महिलाएं और 1,47,411 पुरुष शामिल हैं। जनपद के 6 ब्लॉकों में 5: बजे तक कुल मतदान 160548 जिसमें से स्त्री 86 473 पुरुष 74075 ने मतदान में भाग लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर बुजुर्ग से 65 हजार ठगे

कई मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही।  इधर मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने ताकुला और ताड़ीखेत विकासखंडों के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया की सुचारुता और आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैनात सुरक्षा बलों, जोनल व सेक्टर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119