एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया कीटनाशक का छिड़काव

Ad
खबर शेयर करें

हल्दूचौड़।

क्षेत्र में पिछले कुछ हफ्तों से मच्छरों से होने वाले रोगों बढ़ती संख्या को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय की इकाई ने छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी कार्तिक चंद्र रजवार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव महाविद्यालय में किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शिक्षिका डॉ. अंजू जोशी को देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान


कार्तिक चंद्र रजवार ने कहा कि क्षेत्र में मच्छरों से बढ़ रहे डेंगू मलेरिया व चिकनगुनिया आदि रोगों से महाविद्यालय का छात्र भयभीत है जिस कारण छात्र की पढ़ाई बाधित हो रही थी जिस कारण एबीवीपी की एलबीएस इकाई ने प्राचार्य को इस संबंध में ज्ञापन भी सौप व स्वयं महाविद्यालय परिसर में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया है ताकि डेंगू के मच्छर और अधिक भयंकर रूप ना ले लें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो मई से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, पैदल मार्ग को किया जा रहा दुरुस्त


इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष एबीवीपी शुभम कोठारी, छात्र संघ उपाध्यक्ष भगत सिंह, छात्रा उपाध्यक्ष पल्लवी बोरा, नेहा बोरा, कमल शर्मा, नीरज पांडे, गौरव सिंह दानू, गोविंद यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119