अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विशेष न्यायाधीश ने गिरफ्तार दो स्मैक तस्करों की जमानत को किया खारिज
नैनीताल । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट राहुल गर्ग की अदालत ने लाखों रुपये की 440 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार दो स्मैक तस्करों की जमानत खारिज कर दी । इस मामले के एक अन्य आरोपी की जमानत पूर्व में ही खारिज हो गई थी ।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 21 सितंबर 2023 को लालकुआं में पुलिस ने स्मैक तश्कर मोरपाल पुत्र लीलाधर निवासी बरेली, अर्जुन पांडे पुत्र मनोज कुमार निवासी बारदली बरेली को 439.9 ग्राम व रविन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार को 214.3 ग्राम स्मैक केसाथ गिरफ्तार किया था । इस मामले में रविन्द्र सिंह की जमानत पूर्व में ही खारिज हो गई थी । जबकि गुरुवार को मोरपाल व अर्जुन पांडे की जमानत अर्जी सुनवाई को पेश हुई थी । जिसका सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पूजा साह ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई । इन तर्कों के आधार पर कोर्ट ने आरोपियों की जमानत खारिज कर दी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com