अल्मोड़ा अपडेट. अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरे लीसा श्रमिक ने भी तोड़ा दम, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: स्यूनराकोट में जंगल की आग की चपेट आये दूसरे लीसा श्रमिक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस भीषण अग्निकांड में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है।


प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, अल्मोड़ा दीपक सिंह ने बताया कि जंगल की आग की चपेट में आने से कुल 4 लीसा श्रमिक झुलस गए थे। जिसमें एक कि मौके पर मौत हो गयी थी। जबकि तीन घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां बीती देर रात उपचार के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गयी। आग में झुलसे 2 महिला श्रमिकों को बेस अस्पताल से हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ससुर से कहासुनी के बाद युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या


वन विभाग व पुलिस ने दर्ज किया केस
डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि मामले में वन विभाग द्वारा वन अपराध के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में कार्यवाही की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस ने भी मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।बीती देर रात उपचार के दौरान ज्ञान बहादुर की मौत हो गई। रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि आग में झुलसे 2 महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119