फैक्ट्री निरीक्षण करने गई लेबर इंस्पेक्टर का घेराव कर बंधक बनाने की कोशिश
औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में एक फैक्ट्री में निरीक्षण करने के लिए गई लेबर इंस्पेक्टर मीनाक्षी भट्ट का उद्यमियों ने घेराव कर बंधक बनाने की कोशिश की। लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री में बाल मजदूर को काम करते देखा, जो कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
दूसरी ओर, इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि लेबर इंस्पेक्टर बिना नोटिस और अनुमति के फैक्ट्री के अंदर घुसीं, जो नियमों का उल्लंघन है। उनका कहना है कि किसी भी प्रकार के निरीक्षण से पहले नोटिस देना अनिवार्य है लेकिन इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। मामले को लेकर दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पर अड़े रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com