78 वर्षीय आनंद उप्रेती ने किया केवट का अभिनय

खबर शेयर करें


उप्रेती ने दशकों तक रावण का अभिनय किया

हरगोविंद रावल

गंगोलीहाट। महाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में चल रही रामलीला के पांचवें दिवस पर केवट राम संवाद दशरथ सुमंत संवाद दशरथ मरण कैकई भरत संवाद शत्रुघ्न मंथरा संवाद भरत परिवार सहित वन गमन राम भरत संवाद भरत का खड़ाऊ लेकर वापस आने तक के दृश्यों का मंचन किया गया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अब नैनीताल में भी बनवाएं अपनी तस्वीर वाला डाक टिकट, सिर्फ 300 रुपये में

वही 78 वर्षीय आनंद उप्रेती ने केवट का जीवंत अभिनय कर दर्शकों को उनके दशकों तक रावण के अभिनय की यादें ताजा करा दी । रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल , सचिव किशन उप्रेती , संरक्षक शंकर सिंह रावल सहित कई रंगकर्मी रामलीला में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं । हारमोनियम में श्यामा चरण उप्रेती व तबले में विशाल कुमार संगत दे रहे हैं ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119