नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार-
पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से धर दबोचा-सल्ट थाने में मुकदमा दर्ज-
अल्मोड़ा। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ सल्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। सल्ट तहसील के झडग़ांव निवासी अजय उनियाल पुत्र जगदीश उनियाल ने सल्ट थाने में दी तहरीर में कहा था कि चंदन भारद्वाज पुत्र अमृत लाल निवासी डिफेंस इनक्लेव थाना महेश नगर अंबाला द्वारा ने उन्हें बहला फुसला कर रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच दिया।
उनसे किश्तों में अपने खाते में एक लाख, तीन हजार पांच सौ रुपये जमा करा लिए। पैसा मिलने के बाद चंदन भारद्वाज ने अजय से संपर्क करना छोड़ दिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी चंदन से कोई संपर्क न होने पर अजय ने इस संबंध में सल्ट थाने में तहरीर दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुएएसएसपी पंकज भट्ट ने सल्ट थाने के थानाध्यक्ष सुशील कुमार को एक टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष साह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चंदन भारद्वाज के बैंक खातों की जांच की और उसकी तलाश में जगह जगह दबिश भी दी। साह ने बताया कि शुक्रवार को अभियुक्त को अंबाला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के खिलाफ सल्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com