ग्राम सभा धारड़ में माँ भगवती चौकी जागरण कार्यक्रम आयोजित-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। भिकियासैंण तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा धारड़ विकास संगठन के तत्वावधान में माँ भगवती चौकी जागरण कार्यक्रम भगवती माता की पूजा अर्चना के साथ शुरु हुआ। इस मौके पर भगवती मैया की धूणी से ग्वेल देबता मंदिर हैलीपैड धारड़ तक नगारे – निषाण व छोलियानृत्य गाजे- बाजे व जयकारें के साथ भव्य कलश व भगवती की डोली यात्रा निकाली गई।
जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरक्त की मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। शनिवार देर रात्रि तक चले जागरण का समापन विशाल भण्डारे व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
भिकियासैंण के धारड़ ग्राम पंचायत में आयोजित धार्मिक आयोजन में भगवती की धूणी में पूजा अर्चना के बाद मा़ता के जयकारे व छोलिया नृत्य के साथ महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा में भगवती डोली यात्रा गांव के भूमिया मंदिर परिक्रमा के बाद ग्वैल देवता के मंदिर पहुंची तथा हेलीपैड ग्राउन्ड धारड़ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सुप्रसिद्ध मुख्य लोक गायक शिवदत्त पंत ने लोक कलाकारों के साथ नंदा राजजात यात्रा, नंदा सुनंदा, नाखै कि नथुलि लाल पिछोड़ मां, दैणि है जयै मेरि गंगा भगवती माँ,भगवान राम व माता के नौ स्वरूपों की आकर्षक झांकियों का मनमोहक मंचन कर दर्शकों को खूब मंत्र मुग्ध किया।
वहीं महिला गायक आशा जोशी कान्डपाल ने भी मेरी नन्दा भगवती तू दैणी है जयै,लाल साडि़मा मां तेरि दुर्गा माँ, आदि भजनों को गाकर जीवन पर्यन्त किया। इसी क्रम में अन्य कलाकारों मे ललित मोहन धौलाखंडी, कृपाल दत्त उप्रेती, चन्दन सौटियाल, देबकी नन्दन कान्डपाल, नीलम तिवारी आदि पहुंचे कलाकारों ने भी अपनी- अपनी बोल से भजन गा कर दर्शकों को थिरकने से मजबूर किया। इससे पूर्व ब्लाँक प्रमुख चित्रा निवासिनी ग्राम सभा धारड़ को सम्मानित चिन्ह देकर फूल मालाओं से स्वागत किया। सांथ ही सैनिक प्रकोष्ठ संगठन के जिला अध्यक्ष आनन्द सिंह कडा़कोटी सहित कयी क्षेत्र के जनप्रतिनियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य गायक शिवदत्त पंत, नंदकिशोर, कृपाल उप्रेती, चंदन सोटियाल, गौरव पंत,गायिका निशा व आशा जोशी, वर्तमान व पूर्व पंचायत संगठन अध्यक्ष सुरेश पंत, ब्लाक प्रमुख चित्रा, ग्राम प्रधान मथुरादत्त, प्रधान सिंगाेली, मोहन सती, नंदन सिंह रावत, चंदन बिष्ट,के एन पंत, गोपाल रावत, रघुवर बिष्ट, नरेंद्र रौतेला, मोहन पपनै, चंद्रशेखर,नवीन पंत, गिरीश कडा़कोटी, ख्याली दत्त पंत, गोरीशंकर आर्या, मोहन राम बिशन राम, बिसन सिंह बिष्ट, खीम सिंह आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। अन्त में संगठन के संरक्षक शिव दत्त पंत ने सभी क्षेत्रीय लोगों व कलाकारों, तथा गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com