63.07 करोड़ की लागत से बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना हुई स्वीकृत
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
41.46 करोड़ की लागत से वाशुकीनाग पंपिंग पेयजल योजना हुई स्वीकृत –
2007 में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने की थी बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना की घोषणा –
2017 विधानसभा चुनाव में विधायक मीना गंगोला ने बेल पट्टी में की थी उक्त पेयजल योजना की घोषणा –
बाशुकीनाग पेयजल पंपिंग योजना विधायक मीना गंगोला का था ड्रीम प्रोजेक्ट-
बेल पट्टी व बनकोट के लोगों में खुशी की लहर-
बेल पट्टी व बनकोट क्षेत्र के लिए सोमवार का दिन अभूतपूर्व रहा है क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने बताया कि गंगोलीहाट के बेल पट्टी व बनकोट क्षेत्र की 60 वर्ष पुरानी पेयजल की मांग सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी , पेयजल मंत्री उत्तराखंड बिशन सिंह चुफाल द्वारा गंगोलीहाट विधानसभा की बेल पट्टी व बनकोट क्षेत्र की क्रमशः लगभग 30 हजार की आबादी व बनकोट क्षेत्र की 20 हजार आबादी को पेयजल की सौगात मिली है।
विधायक मीना गंगोला ने बताया कि उक्त दोनों योजनाओं का लाभ क्रमशः 49 – 49 राजस्व गांवों के लोगो को होगा वही विधायक ने कहा कि उक्त योजनाओं का स्वीकृत होना आजादी के बाद किसी भी पेयजल पंपिंग योजना का स्वीकृत होना एक रिकॉर्ड है जो उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी सौगात के रूप में उक्त दोनों क्षेत्रों की लगभग 50 हजार की जनसंख्या को सीधा पेयजल से लाभवानित करेगी । वही गंगोला ने कहा कि बेल पट्टी पेयजल पंपिंग योजना व बाशुकीनाग पेयजल पम्पिंग योजना की टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी । बताते चलें कि अप्रैल 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रथम बार पिथौरागढ़ में बाशुकीनाग पेयजल पम्पिंग योजना की घोषणा की थी वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की पहल पर 2007 में एक चुनावी सभा में बेल पट्टी के बुंगली में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के द्वारा बेल पट्टी पेयजल पंपिंग योजना की घोषणा की थी जो सोमवार को साकार हो गई वही उक्त दोनों क्षेत्रों की दशकों पूर्ण मांग को डबल इंजन की सरकार ने अमलीजामा पहनाया । इधर गंगोलीहाट की विधायक मीणा गंगोला की 2017 में चुनाव के दौरान उक्त दोनों क्षेत्रों की लोगों से किए गए वादे को साकार रूप दिया गया । इधर बेलपट्टी सहित वाशुकीनाग क्षेत्र की जनता ने विधायक मीना गंगोला का आभार व्यक्त किया है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com