अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया दिया है।
रविवार देर शाम कुंवर यादव (26) पुत्र रामविलास यादव और अमित गुप्ता (25) पुत्र अवध किशोर गुप्ता निवासी गांव नाथा पट्टी, थाना चौरा, जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश मोटर साइकिल में खटीमा, मझोला से सुनपहर जा रहे थे।
सुनपहर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी थी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।
घायल कुंवर यादव का उपचार शुरू किया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुंवर यादव की हालत गंभीर होने पर को हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
सोमवार को शव पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को टेलीफोन से दे दी गई है। साथी अभय यादव ने बताया कि घायल कुंवर यादव व मृतक अमित गुप्ता वर्तमान में एबी मोरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मझोला में वेल्डर का काम करते है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com