रमेश, मुकेश, पुष्पा व तुलसी बने प्रधान -पढ़े किसे मिले कितने मत
 
                हल्द्वानी। हल्द्वानी ब्लॉक के ग्राम प्रधानों में बरेली रोड क्षेत्र के बमेटाबगर खीमा से पूर्व प्रधान मुकेश दुमका चुनाव जीत गए है। उन्हें 472 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी जगदीश कोलिया को 255 मत प्राप्त हुए, वहीं और वादाभाड़ को 122 मत मिले।
वही ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में पूर्व प्रधान रमेश जोशी ने मात्र दो वोट से जीत दर्ज की है। रमेश चंद्र जोशी को 440 वोट मिले जबकि ललित मोहन जग्गी को 438 वोट मिले, वही दिनेश चंद जोशी को 273 वह लक्ष्मण सिंह को 42 वोट मिले। जबकि इस पंचायत में कल 1250 वोट पड़े जिसमें 57 रद्द हो गए।
ग्राम प्रधान किशनपुर सकुलिया से पुष्पा जोशी चुनाव जीत चुकी है, उन्हें 970 मत प्राप्त हुए। जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी कमला पपोला को 448 मत मिले, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को रिकॉर्ड मत, आधे से भी अधिक वोटो से हराया। इस ग्राम पंचायत में टोटल 1808 मत पड़े जबकि 43 खारिज हो गए। विदित हो कि वह इससे पूर्व ही प्रधान रह चुकी हैं, और उनके पति बिपिन चंद्र जोशी निवर्तमान प्रधान हैं।
इधर हाथीखाल ग्राम पंचायत में तुलसी बिष्ट ने जीत दर्ज की है। तुलसी बिष्ट को 865 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी निशा भट्ट को 770 वोट मिले। वही मीना मिश्रा को 182 मत मिले, तुलसी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निशा भट्ट को 95 वोटो से हराया। इस ग्राम पंचायत में 1919 मत पड़े जबकि 102 खारिज हुए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

 
 
 फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान                                 बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी                                 डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला                                 शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार