मवेशी चराने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, गंभीर घायल

खबर शेयर करें

खटीमा। मवेशी चराने जंगल गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया। गुरूवार को आस्ताबिही निवासी 45 वर्षीय प्रताप सिंह राना अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था। प्रताप के जानवर जंगल किनारे बह रही नहर के किनारे चुंग रहे थे। प्रताप वहां से कुछ दूरी पर बैठा था। इसी दौरान झाड़ी में छिपकर बैठें दो भालुओं ने प्रताप पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से प्रताप चीखने-चिल्लाने लगा। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण उसकी ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख दोनो भालू जंगल की ओर भाग गये।

मौंके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को उप जिला चिकित्साल में भर्ती कराया। ग्रामीणों के ऊपर वन्य जीवों के लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि वन्य जीवों के हमले के कारण उनके पशु जंगलो में चरने नही जा पा रहे है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों के लगातार हो रहे हमले से निजात दिलाने की मांग की। भालू के हमले की सूचना पर वन विभाग कर्मचारी उप जिला चिकित्सालय में पहुंच गए। जहां उन्होंने घायल का हालचाल जाना। डाॅ. निशिकांत व फार्मसिस्ट केएस वल्दिया ने बताया कि भालू के हमले में घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति के जांघों और गर्दन पर गहरे जख्म है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119