ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में कम्प्यूटिंग संचार एवं साइबर सुरक्षा पर अर्न्तराष्ट्रीय कान्फ्रेन्स

खबर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में कम्प्यूटिंग संचार एवं साइबर सुरक्षा पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, के निदेशक रिटा० कर्नल अनिल नायर ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। निदेशक ने अपने संबोधन में शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति संस्थान की दृढ प्रतिबद्धता पर जो दिया। संगोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्रो० विवेक कुमार सहगल विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर सांइस एवं सूचना प्रौद्योगिकी जेपी यूनिवर्सिटी, ऑफ इन्फारमेसन टैक्नोलॉजी बाकनगर हिमांचल प्रदेश, डॉ० प्रदीप कुमार सिंह एसो० प्रो० कम्प्यूटर सांइस केन्द्रीय विश्वविद्यालय जम्मू, डॉ० गौरव दुबे प्रो० केआईईटी ग्रुफ ऑफ इन्स्टयूशन दिल्ली, डॉ० युगल कुमार एसो० प्रो० कम्प्यूटर सांइस / इन्फारेमेसन टेक्नॉलोजी जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फारमेसन टेक्नॉलोजी वांक्घाट सोलन हिमांचल प्रदेश, डॉ० जगप्रीत सिंधु एसो० प्रो० डिपार्टमेन्ट ऑफ कम्प्यूटर इंजीनियरिंग एसटीएमई एनएमआईएमएस चण्डीगढ, डॉ० हरिकेश सिंह एसो० प्रो० डिपार्टमेन्ट ऑफ कम्प्यूटर सांइस, जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन नोयडा, प्रो० डॉ० अभिनव जुनेजा विभागाध्यक्ष सीएसआईटी, के०आईईटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूसन, डॉ० यशवन्त सिंह विभागाध्यक्ष एवं एसो० प्रो० डिपार्टमेन्ट ऑफ कम्प्यूटर सांइस एण्ड इन्फारमेसन टेक्नोलॉजी सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, जम्मू एवं कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, के डीन रिसर्चर डॉ० ब्रिन्स विमल, एसो० डॉ० अनुपन सिंह एवं कम्प्यूटर सांइस विभाग के प्रो० डॉ० प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे। जेपी सूचना एवं प्रोद्यागिकी विश्वविद्यालय सोलन हि०प्र० के प्रो० विवेक कुमार सहगल द्वारा दिये गये मुख्य भाषण से मंच उपस्थित लोगों के बीच नवाचार के लिए उत्कृष्ट प्रेरणा प्रज्जवलित की, और उन्हें तकनीकी प्रगति के अज्ञात क्षेत्रों की ओर प्रेरित किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज

जैसे ही उल्लेखनीय सभा का समापन हुआ प्रो० ब्रिन्स विमल ने सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिससे ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को बौद्धिक आदान-प्रदान ओर नवाचार के प्रतीक के रूप में मजबूत किया गया। संगोष्ठी का संफल संचालन ग्राफिक एरा हिल यूनविर्सिटी, भीमताल परिसर के डॉ० संतोषीसेन गुप्ता द्वारा किया गया। संगोष्ठी में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर समस्त विभाग के विभागध्यक्ष एवं शिक्षकगण के अलावा प्रतिभागी एवं ग्राफिक एरा भीमताल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119