बस अड्डे के अंदर यात्रियों की बैठने वाली बेंच पर मिली लाश
हल्द्वानी। बीते बुधवार की शाम बस स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब बस अड्डे के अंदर यात्रियों की बैठने वाली बेंच पर एक युवक की लाश मिली। जब युवक की लाश को रोडवेज कर्मियों ने देखा और बाद में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही कि कंपकंपाती ठंड के कारण उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि युवक की मौत किन कारणों से हुई इसके लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का स्पष्ट पता चल पायेगा।जानकारी के अनुसार मूलरूप से लमगड़ा, अल्मोड़ा के ढेला जलना निवासी 32 वर्षीय संतोष बिष्ट लंबे समय से हल्द्वानी में रहकर काम कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार शाम को संतोष बस अड्डे के परिसर में टहलते हुए दिखाई दिया। थोड़ी देर बाद वह यात्रियों के लिए बैठने वाली बेंच पर लेट गया। काफी देर तक वह वैसे ही पड़ा रहा, जिसे देख रोडवेज के कर्मी पास पहुंचे और उसे हिलाया। जब शरीर में कोई हरकत नहीं पाई गई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब मृतक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता लगा कि वह पीलिया की बीमारी से भी जूझ रहा था। इस स्थिति के कारण मौत की वजह ठंड और बीमारी दोनों हो सकती हैं। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई यह पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com