गंगोलीहाट के नितिन बने फ्लाइंग ऑफिसर, गांव व नैनीहाल में मिष्ठान वितरण किया

खबर शेयर करें


कविता रावल
नितिन सिंह बिष्ट एअर फोर्स एकेडमी डूंडीगल हैदराबाद में डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद रविवार को पास आउट होकर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल हो गये हैं । नितिन गंगोलीहाट के बेलपट्टी के गांव चमलेख के निवासी हैं। उनके पिता जगत सिंह बिष्ट शेफ़, माता गीता बिष्ट गृहणी हैं व बड़े भाई मनीष एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का संचालन करते हैं। नितिन की पढ़ाई दिल्ली से हुई है। नितिन की इस उपलब्धि पर उनके गांव चमलेख व नैनिहाल रावल गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।

दुंडीगल (हैदराबाद) में आयोजित संयुक्त स्नातक परेड (सी०जी०पी०) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहे। नितिन बिष्ट की इस उपलब्धि पर उनके गांव चमलेख व नैनीहाल रावलगांव में मिष्ठान वितरण कर खुशी व्यक्त करने वालो में अध्यापक त्रिभुवन बिष्ट , लक्ष्मण सिंह चाचा , पुष्कर सिंह , भीम सिंह , ग्राम प्रधान गोपाल सिंह , नारायण सिंह, हर सिंह , हीरा देवी चाची, इंद्रा देवी , भावना देवी , प्रेमा बिष्ट , नानी धना रावल ,मामा उमेद रावल , गिरीश रावल , एडवोकेट देव सिंह रावल , खुशाल रावल , गोपाल रावल आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119