तीनपानी में रेलवे फाटक बंद किए जाने से ग्रामीणों का धरना शुरू -विभाग पर रास्ता बंद करने का आरोप

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू (नैनीताल)। तीनपानी बाईपास स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनने के बाद रेलवे ने गेट नम्बर-49एसी को आवागमन के लिए बंद कर दिया है, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने वहीं रेलवे क्रासिंग पर टैंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।   ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे ने गेट नम्बर-49एसी पर क्रासिंग के दोनों ओर खुदाई कर फाटक बंद कर दिया है, जिससे स्थानीय किसानों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। कहा कि उन्होंने किसानों को सिंचाई सुविधा से भी वंचित कर दिया है। इस फाटक के बंद होने के किसानों को 11 किमी का अतिरिक्त फेर पड़ रहा है। साथ ही स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना कर पढ़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय विधायक व सांसद से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन मात्र से कुछ नहीं मिला। उन्होंने रेलवे प्रशासन से यहां पर अंडरपास बनाने की मांग की। बताया कि उन्होंने अस संबंध में स्टेशन मास्टर को पत्र प्रेषित किया, लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं मिला, जिससे उन्हें मजबूर होकर धराना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान पूर्व प्रधान हाथीखाल सुरेश चन्द्र जोशी, तारा चंदोला, दिनेश चंदोला, मनोज जोशी, भूपेश जोशी, महेश शर्मा, दयाल चंदोला, भुवन चंदोला, धीरेन्द्र चंदोला, पवन पांडे, कमल शिशोदिया, जगदीश चंदोला, संजय चंदोला, पुनीत शर्मा, गणेश चंदोला, जगदीश चंदोला, हरीश पलडिय़ा, सुधीर पांडे, राजू चंदोला, मुकेश चंदोला, राकेश सनवाल, बंशीधर चंदोला के अलावा कई लोग मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119