शनिवार देर रात भीमताल झील में गिरा डंपर, चालक की मौत  

खबर शेयर करें

शनिवार देर रात एक डम्पर अनियंत्रित होकर भीमताल झील में गिर गया, जिसमें चालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झील में रेस्क्यू अभियान चलाया और चालक को बाहर निकाला। उसके बाद चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात 11.30 बजे एक कार चालक ने डायल 112 पर एक वाहन के ठंडी सड़क भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर भीमताल झील में गिरने की सूचना दी। सूचना पर पहुंचकर देखा कि डम्पर संख्या यूके04सीसी-1585 भीमताल झील में डूबा हुआ है। चालक को झील से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चालक राहुल (28) पुत्र कैलाश निवासी चौरलेख को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि डम्पर हल्द्वानी से सामान लेकर लमगड़ा की तरफ जा रहा था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119