ई-रिक्शा और ऑटो अलग-अलग रूट पर दौड़ेंगे, रूट निर्धारण की कवायद तेज
ऋषिकेश। शहर में अब ई-रिक्शा और ऑटो अलग-अलग रूट पर दौड़ेंगे। पुलिस ने संबंधित महकमों के माध्यम से दोनों वाहनों के रूट निर्धारण की कवायद को तेज कर दिया गया है। दिसंबर तक वाहनों के लिए रूट निर्धारित होने का दावा किया गया है। वाहनों के लिए स्टैंड और आवश्यक सुविधाओं भी उपलब्ध कराना इस प्लान में शामिल है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में अभीतक चार हजार से ज्यादा तिपहिया सवारी वाहन पंजीकृत हैं।
इनमें दो हजार से अधिक ई-ऑटो और ई-रिक्शा हैं। ज्यादातर वाहन शहर के मुख्य मार्ग पर दौड़ रहे हैं, जिससे पर्वों और चारधाम यात्रा, पर्यटक सीजन में ट्रैफिक को सुचारु रखने में दिक्कतें पेश आती हैं। वाहनों के संचालन को लेकर कई दफा विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो चुकी है। इससे निपटने के लिए पुलिस ने संबंधित विभागों के माध्यम से रूट निर्धारणक की कवायद तेज कर दी है। 14 नवंबर की बैठक में सवारी वाहन यूनियनों से आवश्यक सुझाव और समस्याओं को सुना जा चुका है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सीओ ने एसपी ट्रैफिक और एसएसपी देहरादून को भेज दी है।
जल्द ही नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा और ऑटो के रूट निर्धारण के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक होनी है, जिसमें पुलिस, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, नगर निगम और संभागीय परिवहन विभाग शामिल है। इसी बैठक में रूट को फाइनल कर लागू किया जाना है। पुलिस अधिकारियों ने दिसंबर तक रूट निर्धारण के साथ ही वाहनों का संचालन कराने का दावा किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com