जल्द हटेगा नहरों के किनारे किया अतिक्रमण -सिंचाई विभाग की कार्रवाई शुरू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नहरों पर किया अतिक्रमण जल्द हटेगा। इसके लिए सिंचाई विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। अतिक्रमण हटाए जाने से नहरों के सुधारीकरण के साथ ही खेतों के लिए भेजे जाने वाले पानी की सप्लाई बेहतर होगी। इसके लिए विभाग ने अतिक्रमण को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। गौला बैराज से सिंचाई विभाग नहरों की मदद से किसानों के खेतों तक फसलों की सिंचाई को पानी सप्लाई करता है। लेकिन कई जगहों पर नहर किनारे अतिक्रमण किए जाने से नहरों का सुधारीकरण कार्य करना मुश्किल हो गया है।

इससे खेतों के लिए जरूरी पानी बर्बाद हो जाता है। जिससे किसानों के साथ ही विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने थार से नौ पेटी अवैध बियर पकड़ी

अब इसके समाधान के लिए सिंचाई विभाग कार्रवाई करने जा रहा है। अतिक्रमण को चिह्नित कर जल्द ही इसे हटाने के लिए नोटिस भेजे जाएंगे। अतिक्रमण नहीं हटाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने बताया कि नहर की भूमि पर अतिक्रमण चिह्नित किए जाने के लिए विभागीय कार्मिकों को निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119