दीवाली की रात चार जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

खबर शेयर करें


रुद्रपुर। दीवाली की रात शहर में अलग-अलग चार जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान और गुल्लक में रखी नगदी जलकर राख हो गई। हालांकि आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। गुरुवार रात करीब 10:43 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 3 के पास एक घर में आग लगी है। इस पर वाहनों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। वहां घर की छत में रखे कबाड़ में आग लगी थी। यहां दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग बुझा ली। इसके अलावा रात करीब 11:10 बजे आदर्श कॉलोनी चौकी के पास आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। यहां आग दुकान के बाहर लकड़ी के टेबल में लगी थी। वहीं देर रात श्याम टॉकीज के सामने मनोकामना मंदिर के पास दो दुकानों में आग लग गई।

सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दूधिया नगर निवासी वीरेंद्र पुत्र बांकेलाल की हेयर कटिंग सैलून में लगी आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। जबकि शिवा पुत्र सोनपाल के रेस्टोरेंट में आग लगने से सारा सामान जल गया। वहीं गुल्लक में रखी नगदी भी जल गई। दुकान में फ्रिज, किचन का सामान, राशन रखा था। शिवा ने बताया कि वह बहेड़ी के मेले में दुकान लगाते हैं। उन्होंने मेले का सामान भी रेस्टोरेंट में रखा था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जुआरियों को पकड़ने गए दरोगा समेत पुलिसकर्मियों पर हमला, -दो मामलों में 14 आरोपी गिरफ्तार


दीपावली की रात गुरुवार को शहर के दो घरों और दो दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान और गुल्लक में रखी नगदी जलकर राख हो गई। आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।    –जीएस बिष्ट, अग्निशमन अधिकारी, रुद्रपुर

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119