गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज नवें दिन भी जारी

खबर शेयर करें

भिकियासैंण से एसआर चंद्रा की रिपोर्ट

गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज नवें दिन भी जारी रहा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज स्याल्दे विकासखंड के पैशनर्स ने भागीदारी की। आज आन्दोलन को समर्थन देने के लिए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्री प्रयाग शर्मा व मदन कठैत ने आन्दोलन स्थल पर आकर आन्दोलन को समर्थन दिया बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मंहगाई अपने चरम पर है प्रदेश में लूट तंत्र हावी है नियुक्तियों पर भारी रकम वसूली जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की

इसलिए आप लोगों को जनता को करने के लिए आगे आना चाहिए बैठक को आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने ने भी सम्बोधित किया उन्होंने कहा सरकार यदि शीघ्र हमारी मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो गोल्डन कार्ड का यह आन्दोलन बड़े जन आंदोलन में तब्दील कर दिया जायेगा। बैठक को डा विश्वम्बर दत्त सती, गंगा दत्त जोशी, राजेन्द्र सिंह मनराल,अम्बादत्त बलौदी, ग़ौरी दत्त उप्रेती, नन्दन सिंह भण्डारी, मदन सिंह नेगी, देब सिंह बंगारी, कुशला नन्द दुर्गापाल, बालम सिंह रावत, मोहन सिंह नेगी, गोपाल राम, खीमानंद जोशी, गंगा दत्त शर्मा, केशव ध्यानी, शोबन सिंह मावड़ी, यू डी सत्यबली, आदि लोगों ने सम्बोधित किया बैठक का संचालन भगवन्त सिंह बंगारी ने किया। धरना स्थल पर ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के, ततुक नी लगा उदेख आदि जन गीतों से वातावरण गुंजायमान हो गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119