ग्राफिक एरा भीमताल में ‘स्टूडेंट ग्राफेस्ट-2025’ का भव्य शुभारंभ, भीमताल में रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी पहली संध्या

भीमताल, 11 अक्टूबर। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में बहुप्रतीक्षित ‘स्टूडेंट ग्राफेस्ट-2025’ की शानदार शुरुआत हुई। पहले दिन का कार्यक्रम पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरंभ हुआ, जिसके बाद विश्वविद्यालय के निदेशक महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए आत्मविश्वास, अनुशासन, रचनात्मकता और टीम भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

प्रारंभ से ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा। शास्त्रीय नृत्य की गरिमा और अर्धशास्त्रीय एकल प्रस्तुतियों की भावपूर्ण शैली ने कार्यक्रम को विशेष ऊंचाइयाँ प्रदान कीं। सुरों की मिठास से सजे गायन ने माहौल को संगीतमय बना दिया, वहीं ऊर्जावान रैप परफॉर्मेंस और पारंपरिक लोकनृत्यों—राजस्थानी, गुजराती एवं हरियाणवी—ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वाद्य संगीत की संगीतमय लहरियों और बॉलीवुड व आधुनिक नृत्यों की जोशीली प्रस्तुतियों ने परंपरा और आधुनिकता का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया। हर प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियों और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
दोपहर होते-होते ‘स्टूडेंट ग्राफेस्ट-2025’ एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप ले चुका था, जिसमें केवल प्रतिभा ही नहीं, बल्कि युवाओं का जोश, ऊर्जा और टीम वर्क भी बखूबी दिखाई दिया। विश्वविद्यालय परिसर में रचनात्मकता, समर्पण और उत्साह का उत्सव जीवंत हो उठा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com