चौबटिया आर्मी आवासीय परिसर में लगी भीषण आग, बड़ी जनहानि टली

खबर शेयर करें

जवानों की 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया जा सका

शनिवार रात्रि समय लगभग 9:16 बजे चौबटिया आर्मी कैंपस के ऑफिसर आवासी कॉलोनी में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रानीखेत व कोतवाली रानीखेत की पुलिस टीम फायर टेंडर सहित तत्काल मौके पर पहुंची, जवानों द्वारा फायर उपकरणों से भीषण आग को बुझाने का कार्य प्रारंभ किया गया, आग काफी भीषण थी, तो फायर स्टेशन अल्मोड़ा से भी फायर टेंडर बुलाया गया।


आग को बुझाने में आर्मी अधिकारियों व जवानों की भी मदद ली गई। आग अपना भयानक रूप ले चुकी थी, जिसको बुझा पाना काफी मुश्किल हो रहा था, लेकिन फायर स्टेशन रानीखेत/अल्मोड़ा व कोतवाली रानीखेत व आर्मी के जवानों ने हार नहीं मानी लगातार कड़ी मशक्कत करते रहे 10 घंटों की जी तोड़ मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्टोन क्रशर पर धावा बोला, मारपीट-फायरिंग का आरोप - 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


भीषण आग से भारी नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी जिसे जवानों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाकर टाला गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से एक फायर टेंडर को मौके पर ही तैनात किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खनन कारोबारी से विदेशी नंबरों से मांगी लाखों की रंगदारी

पुलिस टीम-

  1. उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन-कोतवाली रानीखेत
  2. हेड कांस्टेबल पारस पाल
  3. हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह
  4. कांस्टेबल महेंद्र देवली
  5. कांस्टेबल चालक गोविंद सिंह
  6. होमगार्ड मनोज
    फायर स्टेशन रानीखेत टीम-
    1.LFM महिपाल सिंह
    2.FM अनुज शर्मा
    3.FM चांद थापा
    4.FM कासिम अली
    5.FM चंदन राव
  7. चालक उत्तम सिंह
  8. चालक राजकुमार
  9. चालक ईश्वर सिंह
    फायर स्टेशन अल्मोड़ा टीम
    1.LFM किशन सिंह
    2.LFM राजकुवर
    3.चालक उमेश सिंह हरड़िया
  10. चालक रमेश सिंह
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119