अवैध खनन के मामलेे में दो चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज-

खबर शेयर करें

रुद्रपुर- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में अवैध खनन के खेल का भंडाफोड़ होने के बाद अब इसमें संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। अवैध खनन में संलिप्ता पाए जाने पर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने दो चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है। वहीं, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट को दोराहा चौकी प्रभारी और उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार कोहली को सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी बनाया गया है।इसके अलावा उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी आदर्श कालोनी कोतवाली रुद्रपुर संबद्ध किया गया है।

दरअसल, शनिवार को सीओ पंतनगर और सीओ यातायात ने लालपुर के पास उप खनिज ले जा रहे 40 से अधिक वाहनों की चेकिंग की थी। जिसमें रॉयल्टी कम और उप खनिज ओवरलोड पाया गया था। पूछताछ में वाहन मालिकों ने बताया कि स्टोन क्रशर द्वारा कम रॉयल्टी पर ओवरलोड उपखनिज दिया जाता है। ओवरलोड के एवज में चौकी दोराहा व चौकी सुल्तानपुर पट्टी के पुलिस कर्मी उनसे प्रत्येक वाहनों से आठ सौ से पांच सौ रुपए लेते थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार डिमरी पर जानलेवा हमले की निंदा, एनयूजे ने डीजीपी से की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

जिसके बाद कल अवैध खनन में संलिप्त स्टोन क्रशर, चौकी इंचार्ज, पुलिस कर्मी और वाहन मालिकों के खिलाफ थाना किच्छा में मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई थी। आज मामले में एसएसपी ने दो चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, दीपक कौशिक और तीन सिपाही नवीन कन्याल, शैलेन्द्र और शेखर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119