महाकाली दरबार रामलीला में काली तांडव- देखें तांडव

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

सैकड़ों दर्शकों ने काली तांडव व महाकाली के सीन को सराहा-
श्रीमहाकाली दरबार रामलीला में उमड़ा दर्शकों का हुजूम-

कुमाऊ की प्रसिद्ध श्री महाकाली दरबार रामलीला के दसवे दिन कुम्भकर्ण वध से पूर्व काली तांडव दिखाया गया जिसमें महिला पात्रों ने अभिनय किया । मां महाकाली का अभिनय खुशी रावल व भगवान शंकर का अभिनय चन्द्रकला रावल के द्वारा सजीव चित्रण किया गया । वही काली सीन में काली का अभिनय ऋषभ रावल व भगवान शंकर का अभिनय दीपक रावल ने किया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
महिला पात्र काली तांडव में

इस दौरान मां महाकाली व भगवान शंकर मुख्य स्टेज से शंख ध्वनि के साथ स्टेज पर आए उसके बाद महाकाली ने सुंदर तांडव किया और वही भगवान शंकर महाकाली को शांत करने के लिए पृथ्वी पर लेट गए जब तांडव के दौरान महाकाली का पैर भगवान शंकर के छाती पर पड़ा तब महाकाली का तांडव रुका और वे शांत हुई । इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी महिलाओं में भी महाकाली का अवतार आ गया और वह अपनी जगह पर ही नाचने लगी और दर्शकों को उनके द्वारा आशीर्वाद दिया गया । वही सैकड़ों दर्शकों ने महाकाली तांडव व मां महाकाली का सुंदर सीन के दर्शन किए और आरती उतारी और मां महाकाली का प्रिय भजन “काल विनाशनी काली जय जय , दुर्गति नाशनि दुर्गा जय जय ” गाकर रामलीला के स्टेज को महाकाली के भक्ति में डुबो दिया ।बताते चलें कि गंगोलीहाट की श्री महाकाली दरबार रामलीला में कुम्भकर्ण वध के दिन काली तांडव वह काली सीन दशकों से दिखाया जा रहा है जिसको देखने के लिए शुक्रवार की रात्रि रामलीला में दर्शकों का हुजूम उमड़ गया । इसके बाद दसवे दिवस की रामलीला में राम द्वारा कुम्भकर्ण का वध किया गया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119