कात्यायिनी को प्रदेश में 25वीं रैंक- क्षेत्र का नाम किया रोशन-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। उत्तराखंड बोर्ड की इन्टर मीडिएट परीक्षा में कात्यायिनी भाकुनी ने प्रदेश में 25वीं रैक पाकर क्षेत्र का नाम किया रोशन। नगर पंचायत भिकियासैंण निवासिनी कात्यायिनी भाकुनी ने उत्कृष्ट अटल राजकीय इन्टर कालेज भिकियासैंण में साइन्स बर्ग में 25 वीं रैक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। भाकुनी ने -500 में से 454 अंक पाकर फिजिक्स विषय में 96 अंक प्राप्त किये।
उन्होंने इस सफलता के लिए पिता कुबेर सिंह भाकुनी, माँता हंन्सी भाकुनी व गुरूजनों को दिया है। कु0 भाकुनी मूल रूप से विकास खंड के द्यौना गांव की है, वर्तमान में नगर पंचायत भिकियासैंण में निवास करते हैं,उसका भाई आशुतोष भाकुनी -10 वी का छात्र है, जो राजकीय इन्टर कालेज भिकियासैंण में अध्ययन रत है। भाकुनी का कहना है कि वे प्रशासनिक सेवा में जाकर आम लोगों की सेवा करना चाहती है। भाकुनी के पिता ठेकेदार व मांता राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिकियासैंण में अध्यापिका है।उनके प्रदेश की सूची नाम आने पर क्षेत्र के विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल व खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई सहित समस्त राजनैतिक संगठनों व शुभचिन्तको ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com