मासी -परथोला छह किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य रुकने से नाराज ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। बहुप्रतिक्षित प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत मासी -परथोला 6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य रुकने से नाराज ग्रामीणों का धरना रविवार को भी चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने शासन- प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के इस आंदोलन को अब अनेक गांव के जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है। परथोला, गोगता सहित कई गांवों के लगभग 4 दर्जन ग्रामीण धरने में बैठे। आंदोलन स्थल मासी भूमिया मंदिर तिराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी प्रदर्शन के साथ सभा कर आंदोलनकारीयों ने एक स्वर से कहा कि शीघ्र सवा किलो मीटर से आगे को सड़क का निर्माण शुरु नहीं किया गया तो, आंदोलन की रणनीति बदलनी पडे़गी। सभी ने कहा बार- बार विभाग व प्रशासन द्वारा दूरस्थ गांव के लोगों को छला जा रहा है। आंदोलनकारीयों का कहना है कि जब तक सवा किलोमीटर से आगे को कार्य नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आवश्यकता पड़ने पर आमरण अनशन के साथ चक्का करने को मजबूर होना पडे़गा। चौथे दिन मुख्य रुप से आंदोलन के संयोजक सीताराम जुयाल, बसंती देवी, भगवत सिंह रावत, तारा देवी, पुष्कर सिंह, उमेश सती, दीपक कुमार, बालम सिंह नेगी, कुंवर सिंह बंगारी, लता बंगारी, रमोती देवी, गोपाल सिंह रावत, पूरन सिंह, दयासागर देवतल्ला, शिव दत्त जुयाल, उमेदी राम, भावना जुयाल, गोपाल दत्त, राम सिंह बंगारी आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com