फिल्म एवं धारावाहिक की तरह प्रेमी की सांप से डांसवाकर हत्या करने वाली प्रेमिका माही सहित नया प्रेमी भी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

अंजली पंत

हल्द्वानी। हल्द्वानी से हैरान करने वाला मामला सामने आया था। जहां एक प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी और सपेरे के साथ मिलकर अपने प्रेमी की सांप से डसवाकर हत्या कर दी थी।अपने प्रेमी की सांप से डसवाकर हत्या करने वाली माही गिरफ्तार हो गई है। पुलिस ने माही को उसके नए प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईकोर्ट से पंचायत चुनाव पर रोक के लिए किया अनुरोध

जबकि माही का नौकर रामअवतार और नौकरानी ऊषा देवी अब भी फरार चल रहे हैं।माही ने क्राइम पेट्रोल को देख कर अंकित की हत्या की योजना बनाई थी। पहले अंकित की मौत का कारण पुलिस कार्बन मोनोआक्साइड को मान रही थी। लेकिन जब पोस्टमार्टम में जैसे ही दो पैरों पर सांप के डंसने की बात सामने आई तो पुलिस की शक की सुई घूमी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दस दिन पूर्व हल्द्वानी से गायब हुए व्यक्ति का नहीं लगा सुराग, परिजन परेशान

जब पुलिस ने अंकित की प्रेमिका की कॉल डिटेल निकाली।पुलिस ने माही, सपेरे रमेश नाथ और दीप कांडपाल के नंबर को सर्विलांस पर लगाया।लेकिन सभी नंबर बंद चल रहे थे। लेकिन रविवार को इनमें से एक नंबर खुला जो कि सपेरे का था। यहां से पुलिस के हाथ लीड लग गई। पुलिस ने लोकेशन निकाल कर सपेरे को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। सपेरे ने ही पूरे मामले का खुलासा किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  घर से स्कूल को निकलीं दो नाबालिग लापता

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119