सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगा पाकिस्तान, आर्मी कमांडर ने खोल दी पड़ोसी की पोल

खबर शेयर करें


जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और कुपवाड़ा जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चले एनकाउंटर के बीच, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पाकिस्तान की पोल खोल दी। उन्होंने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान घाटी में शांति भंग करने के लिए सीमा पार से कट्टरपंथी आतंकियों को भेजने की कोशिश कर रहा है। राजौरी में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना की कैनाइन यूनिट का एक डॉग केंट ने भी अपने हैंडलर को दुश्मन की गोलीबारी से बचाते हुए अपनी जान गंवा दी।


जम्मू में दो दिवसीय नॉर्थ टेक संगोष्ठी 2023 के समापन पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, उत्तरी सेना के कमांडर ने कहा, “पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए सीमा पार आतंकवादियों को भेजने की अपनी पुरानी चाल पर कायम है। ऐसे समय में जब घाटी ने इस साल 2.25 करोड़ पर्यटकों का स्वागत करने की तैयारी की है, पाकिस्तान एक बार फिर क्षेत्र में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, हम पाकिस्तान को उसके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।”
वह राजौरी जिले के नारला इलाके में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। अधिकारियों ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि राजौरी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119