अल्मोड़ा बस अड्डे पर गुरुग्राम जाने वाली रोडवेज बस में महिला यात्रियों से छेड़छाड़ -यात्रियों ने मनचलों की जमकर की धुना

अल्मोड़ा। गुरुग्राम के लिए रवाना होने वाली एक बस में महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ। दो युवकों द्वारा की गई अभद्र हरकतों के चलते यात्रियों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने आरोपितों की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा रोडवेज बस अड्डे पर गुरुग्राम जाने वाली रोडवेज बस (संख्या यूके 07 पी 6090) निर्धारित समय से पहले खड़ी थी। इसी दौरान बस में सवार दो युवकों ने महिला यात्रियों के साथ अशोभनीय व्यवहार किया। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर दोनों युवक अपने अन्य साथियों को भी बुला लाए और महिलाओं के साथ सफर कर रहे परिजनों से मारपीट पर उतर आए। घटना से बस में हड़कंप मच गया। हंगामे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों के साथ मिलकर हंगामा कर रहे युवकों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। इसी बीच किसी यात्री ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों में से एक को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य युवक भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घटना के कारण बस करीब 35 मिनट देरी से रवाना हो सकी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com