पाताल भुवनेश्वर की गुफा दर्शनार्थियों के लिए खुली

विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर की गुफा को तीन महीने बाद पुनः श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। शनिवार को गुफा के द्वार खुलने से पूर्व मंदिर समिति द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारी, होटल व्यवसायी और श्रद्धालु उत्साह से भर उठे।
गुफा के खुलने के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम भंडारी, सचिव जगत सिंह रावल, कोषाध्यक्ष केदार सिंह, लिपिक ललित रावल, शेर सिंह भंडारी, भगवान सिंह भंडारी, इंद्र सिंह और भोपाल रावल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान दीपा भंडारी और क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र रावल ने भी गुफा खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में सुरक्षा कारणों से पुरातत्व विभाग के आदेशानुसार 11 अगस्त से 10 अक्टूबर तक गुफा को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। अब इसके दोबारा खुलने से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को फिर से गति मिलने की उम्मीद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com