धारी धमौड़-पागर सड़क में सड़क दुर्घटना में पटवारी की मौत

Ad
खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से करीब चार किमी दूर धारी धमौड़-पागर सड़क में गुरुवार रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) की मौके पर ही मौत हो गई। थरकोट के स्यूनी निवासी अशोक कुमार (50) पुत्र जोगा राम राजस्व विभाग में बतौर राजस्व उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत थे।

वे इन दिनों डीडीहाट के गर्खा पट्टी में ड्यूटी पर तैनात थे। गुरुवार को ड्यूटी करने के बाद वह अपनी कार संख्या यूके 05बी 5747 से वापस गांव स्यूनी लौट रहे थे। रात साढ़े सात बजे के करीब गांव से चंद किमी पहले अशोक वाहन से नियंत्रण खो बैठे और कार सड़क से नीचे पलट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को वह मृत अवस्था में मिले। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119