5 दिनों से पानी को तड़प रहे लोग- सोशल मीडिया में दंभ भरने वाले जनप्रतिनिधि गायब-
मोटाहल्दू(नैनीताल):- मोतीनगर पेयजल योजना के नलकूप को खराब हुए बुधवार को 5 दिन से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
विदित हो कि सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले जनप्रतिनिधि दुम दबाकर गायब दिख रहे हैं। इस नलकूप से कई गांवों की पेयजल सप्लाई की जाती है। इस भीषण गर्मी में लोग पीने के पानी के लिए इधर उधर भाग रहे हैं।
न तो किसी जनप्रतिनिधि ने पानी के टैंकर की व्यवस्था करवाई और ना ही विभागीय अधिकारियों को जनता की परेशानियों से लेना देना है। अक्सर देखा जाता है कि अपने छोटे-छोटे कामों को लेकर सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले जनप्रतिनिधि जनता के लिए पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं और ना ही जल संस्थान से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दबाव बना पा रहे हैं। इससे अनुमान लगाया जाता है कि केवल सोशल मीडिया तक ही जनप्रतिनिधि रह गए हैं। जैसे ही चुनाव का दौर शुरू होता है उस समय अपनी कार्यप्रणाली का दंभ भरने में भी वह कमी नहीं छोड़ते। लेकिन इस भीषण गर्मी में पानी के लिए लोग तड़प रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com