ट्रैवल एजेंसी पर कुंभ के नाम पर ठगी का आरोप – तीर्थ यात्रियों ने हंगामा काटा
हल्द्वानी से प्रयागराज के लिएगए तीर्थ यात्रियों ने ट्रैवल एजेंसी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। बताते चले कि हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए पांच दिवसीय कुंभयात्रा हल्द्वानी की ट्रेवल्स कम्पनी शुभयात्रा श्रीयांक्षा प्राइवेट लिमिटेड ने प्रयागराज, चित्रकुट,और अयोध्या शामिल थी इन सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ ही प्रयागराज में कुंभ स्नान कराना था, जिसके लिए उक्त ट्रेवल्स कम्पनी ने यात्रियों को सुविधा के नाम पर होटल में ठहरने और नाश्ता, दिन का खाना चाय दिलाने के लिए लोगों से 7500 सौ रूपये लिए। यात्रा हल्द्वानी से 31 जनवरी की शाम 5:00 बजे शुरू हुई और 6 बसे भेजी गई थी, यात्रा में शामिल हुए यात्रियों का कहना है कि एजेंसी ने ना उन्हें होटल की सुविधा दी और ना ही नाश्ते की कोई सुविधा दी।
24 घंटे में सिर्फ एक टाइम चाय देकर और एक टाइम खाना देकर लगातार ट्रैवल कराया। कहा कि जिससे श्रीयांक्ष प्राइवेट लिमिटेड हल्द्वानी के द्वारा संचालित की जा रही प्रयागराज महाकुंभ यात्रा में वह ठगी का महसूस कर रहे हैं। वही यात्रियों का कहना है कि उनको 24 घंटे में एक बार खाना खिलाया गया, वह भी अन्य समुदाय के होटल में खिलाया। वहीं यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें न विश्राम कराया ना कोई होटल में रहने की सुविधा दी। वह 5 दिन से लगातार गाड़ी में बैठकर ही ट्रैवल कर रहे थे, उनसे झूठे वादे कर एक मोटी रकम ठगी जा रही है। बताया कि इस दौरान यात्रियों ने चित्रकुट में उक्त कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
इधर कम्पनी के डायरेक्टर मनोज तिवारी का कहना है कि जो आरोप लगाये गए हैं वो सब झूठे है। पूरी यात्रा नियम और शर्तों पर कराई गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल हुए कुछ लोगों ने साजिश के तहत कम्पनी को बदनाम करने के लिए यहाँ षड्यंत्र रचा है, उन्होंने दूसरे समुदाय के होटल के खाने खिलाने की बात को भी झूठा बताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com