कोटाबाग में संदिग्ध हालात में जहर खाने से महिला की मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कोटाबाग में विगत दिवस एक महिला ने संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे एसटीएच हल्द्वानी ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने ससुरालियों पर खाने में जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नलनी (मंगोली) निवासी टीकम अधिकारी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 20 वर्ष पूर्व 41 वर्षीय बहन भावना की शादी कप्तानगंज कोटाबाग निवासी संतोष सिंह पुत्र राम सिंह से हुई थी। संतोष और उसका बड़ा भाई आए दिन भावना के साथ मारपीट करते थे। 13 जून की शाम भी संतोष ने उसके साथ मारपीट की। 14 जून की शाम करीब 4 बजे संतोष के बड़े भाई ने मौसी को फोन पर बहन के जहर खाने की सूचना दी। कहा कि उसे उपचार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एनसीसी नैनी ने जीता फाइनल क्रिकेट मैच 

टीकम ने आरोप है कि संतोष और उसके भाई ने खाने में जहर देकर बहन को मार डाला है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119