सेना के जवान पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। पिथौरागढ़ के रहने वाले सेना के जवान पर उसके ही गांव की नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में आरोपी जवान पर पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सेना का जवान है और पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला है। आरोपी पहले से शादीशुदा है। बताया जा रहा है कि आरोपी के गांव की 17 साल की लड़की हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र में अपनी बुआ के घर रहती है। आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद सेना के जवान ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया।
आरोप है कि जवान ने नाबालिग को पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी का झांसा दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही आरोपी जवान ने किशोरी को झांसे में लेकर वनभूलपुरा के एक होटल में बुलाया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी की दरिंदगी की शिकायत परिजनों से की। जिसके बाद परिजनों ने वनभूलपुरा थाने में तहरीर दी। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में आरोपी सेना के जवान पर पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com