कई राज्यों में शुरू होगी मानसून पूर्व की बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

नई दिल्ली। देशभर में आंधी और बारिश से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मानसून पूर्व की गतिविधियों के चलते इन इलाकों में तापमान गिरने से गर्म हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद है।


भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज के बाद अगले 5 दिनों में उत्तर-पश्चिम हिस्सों के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 1-3 मई के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और 40-50 किमी/घंटा की गति से हवा चलने की संभावना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  होटल में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


अगले 7 दिनों के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। 2-3 मई को उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।


खराब मौसम के चलते उत्तराखंड में शुरू हुई चारधाम यात्रा में व्यवधान पैदा हो सकता है। कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश में ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान


इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश और ओलावृष्टि के चलते सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से आज हीटवेव का असर कम होने लगेगा और कल (2 मई) से राज्य में बारिश की शुरुआत हो सकती है।

अगले 2 दिन बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में गरज-बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभवना है। उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज हवाओं के कारण गर्मी से राहत मिली हुई है। आज प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश होने और गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई है।


इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश में 6 मई तक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है और अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से दबोचा — 18.80 लाख रुपये की ठगी का था मामला


दिल्ली में पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। आज से दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो अगले 6 दिनों तक जारी रह सकता है। राजधानी के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा और आंधी-तूफान चलने की चेतावनी जारी की गई है। 4-6 मई को रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119