अहंकार से पद व मान का सर्वनाश हो जाता है

खबर शेयर करें

भागवत में उमड़ रही सैंकड़ों महिला भक्तों की भीड़


कविता रावल
गंगोलीहाट खतेडा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत के छठे दिवस पर कथावाचक आचार्य किशोर जोशी ने गज ग्राह उद्धार, गमन रुप लेकर बली को छलना, पूतना मोक्ष, भगवान कृष्ण का नामकरण, माखन चोरी लीला, गोकुल से वृंदावन गमन, महारास, कंस वध व रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया। जोशी ने कहा अहंकार से पद व मान का सर्वनाश हो जाता है। समुद्र को अपने रत्नों का अहंकार था। तब समुद्र मंथन में सभी रत्न निकाले गए। जिससे समुद्र का अहंकार नष्ट हो गया।

वहीं कहा संगति यदि अच्छी हो तो दुष्ट भी पूजा जाता है। संगति खराब हो तो संयासी का भी पतन हो जाता है। संगीतमय भागवत कथा में हारमोनियम में गणेश कांडपाल, तबले में अंकित जोशी संगत दे रहे हैं। देर रात तक को महिलाओं व पुरुषों द्वारा भजनों का आनंद लिया जा रहा है। कथा यजमान गोविंद बल्लभ उप्रेती, दीपक उप्रेती, मोहन उप्रेती, जगदीश उप्रेती व समस्त उप्रेती परिवारजनों ने भक्तों से नियमित कथा सुनने की अपील की है। कथा का पारायण , पूर्णाहुति व भंडारा शुक्रवार को होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119