चेक बाउंस के आरोप में रामनगर थाने का सिपाही गिरफ्तार

खबर शेयर करें

काशीपुर। चेक बांउस में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने रामनगर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कुंडेश्वरी के ग्राम ढकिया शिवनगर कॉलोनी निवासी राहीलाल पुत्र किशनचंद्र ने अधिवक्ता वीरेंद्र चौहान के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दायर किया था। बताया कि गांव निवासी कांस्टेबल दीवान सिंह ने 2015 में उससे 6.25 लाख रुपये उधार लिए थे। बदले में उसने चार लाख व ढाई लाख के दो चेक दिए थे। खाते में लगाने पर चेक बांउस हो गए।

कांस्टेबल दीवान सिंह ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। कोर्ट ने आरोपी दीवान सिंह को एनआईएक्ट के तहत तलब किया। जमानत के बाद से वह लंबे समय से कोर्ट से गैर हाजिर था। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट चल रहे थे। गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने आरोपी कांस्टेबल की गिरफ्तारी को एसएसपी को पत्र लिखा। कांस्टेबल दीवान सिंह इस समय रामनगर, नैनीताल की कोतवाली में तैनात है। एसएसपी के निर्देश पर कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी जेल भेज दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119