भगवान जागेश्वर की शरण पहुंचीं सांसद डिंपल यादव, रुद्राभिषेक और नवग्रह पूजन कराया

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा सपा सांसद डिंपल यादव ने परिजनों सहित उत्तराखंड के जागेश्वर धाम पहुंचकर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए। उन्होंने पुरोहितों से कहा कि इस पवित्र आध्यात्मिक धाम पहुंचकर वह खुद को धन्य महसूस कर रही हैं।

सांसद डिंपल यादव ने रविवार को उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए

रविवार को यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट की सांसद डिंपल यादव अपनी बेटी और अन्य परिजनों के साथ सुबह करीब 11 बजे जागेश्वर धाम पहुंचीं। यहां पहुंचने पर उन्होंने महामृत्युंजय मंदिर में विधिवत रुद्राभिषेक और नवग्रह पूजन संपन्न कराया। साथ ही ज्योतिर्लिंग जागेश्वर, मां पुष्टि देवी, केदारनाथ सहित अन्य मंदिरों में भी पूजन किया। उसके बाद उन्होंने हवन में भी आहुतियां दीं। भीषण ठंड के बीच सांसद डिंपल करीब दो घंटे से अधिक समय तक मंदिर परिसर में रहीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कलयुगी महिला ने अपनी सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर कर मार डाला

सांसद डिंपल यादव का अनुष्ठान संपन्न कराने में पंडित पूरन चंद्र भट्ट, पंडित तारा दत्त भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, कैलाश भट्ट संगम, आचार्य हरीश भट्ट, आचार्य अशोक भट्ट, पंडित वासुदेव भट्ट आदि पुरोहित शामिल रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक कॉल आया…फंदे पर लटक गया दसवीं का छात्र

अनुष्ठान के बाद उन्होंने जागेश्वर धाम में भंडारे का भी आयोजन कराया। भंडारे में 101 पुरोहितों ने प्रसाद ग्रहण किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119