नैनीताल व यूएस नगर में बारिश का रेड अलर्ट

हल्द्वानी। शहर में सोमवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। इसने पूरे शहर में जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश लगातार 6 घंटे तक जारी रही, इससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग ने नैनीताल व यूएस नगर जिले में आज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग से मिले आकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 97 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस भारी बारिश के कारण शहर की प्रमुख सड़कों, जैसे बरेली रोड, तीनपानी और कालाढूंगी रोड समेत कई जगह पर पानी भर गया। शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए, स्कूलों ने बच्चों की एक घंटे पहले ही छुट्टी कर दी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आज यानी 12 अगस्त को कुमाऊं के नैनीताल, यूएसनगर, चम्पावत व बागेश्वर में भारी बारिश की संभावनाएं है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com