सालम क्रांति शहीद दिवस के मौके पर शहीद स्थल धामद्यो में शहीदों को किया याद

खबर शेयर करें

सालम क्रांति शहीद दिवस के मौके पर यहां जैंती तहसील के शहीद स्थल धामद्यो में 25 अगस्त, 1942 को शहीद हुए सालम के वीर सेनानी नर सिंह और टीका सिंह के बलिदान को याद करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल सहित तमाम कांग्रेसजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल के प्रथम बार क्षेत्र आगमन पर पौधार, जलना, चायखान व लमगड़ा में ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत का अगमन भी प्रस्तावित था, लेकीन मौसम की खराबी के चलते वह नही पहुंच पाए। इस दौरान क्षेत्र की भारी भीड़ धामद्यो में एकत्र हुई। शहीदों की याद में रंगारंग कार्यक्रमों भी आयोजित किये गये। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मंच से कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस शासन की उपलब्धियों को गिनाया।
अपने संबो​धन में जागेश्वर के विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि धामद्यो में पिछले कई सालों से शहीद दिवस को विकास के रुप में मनाया जाता है, लेकिन भाजपा ने कभी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्थल कोई सुध नही ली। न ही सरकार रहते क्षेत्र में कोई कामकिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पहली बार अल्मोड़ा पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान छोलिया नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति की गई। जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत हुआ। अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत का दावा किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के अलावा प्रदेश महिला अध्यक्ष सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, जीत राम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र बाराकोटी, खष्टी बिष्ट, हेम आर्या, सज्जन लाल टम्टा, ललित फर्सवाण, पूर्व विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, पूर्व दर्जा मंत्री सिकंदर पवांर, पूर्व पालिकाध्यक्ष पिथौरागढ़ जगत सिंह खाती, पूर्व यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, रमेश पांडे, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, संजय दुर्गापाल, ब्लॉक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल, गोपा नयाल, सालम शहीद स्मारक समिति अध्यक्ष दीवान सिंह बोरा, सचिव प्रताप राम, दिनेश कुंजवाल, महेंद्र सिंह मेर, दवेंद्र बिष्ट, नवीन कोहली, रमेश मेलकानी, ब्लॉक अध्यक्ष धौलादेवी पूरन बिष्ट, दीवान सिंह भैसोड़ा, प्रशांत भैसोड़ा, चंदन बोरा, इंदर सिंह, प्रेम सिंह, हर सिंह, बहादुर सिंह, श्याम सुंदर, राम सिंह, दीवान कन्याल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति अल्मोड़ा व हिमाद्रि कला समिति ने दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119