सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भिकियासैंण में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। आज रविवार को नगर पंचायत भिकियासैंण में जोशी हार्ट व चेस्ट क्लीनिक काशीपुर द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर निःशुल्क दवाईयाँ,खून की जाँचे,ईसीजी,शूगर आदि की गयी। शिविर का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख हिमानी नैनवाल ने किया।और विशेषज्ञ डाक्टर बीसी जोशी सहित अन्य डाक्टरों को शाल ओढाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें जोशी क्लीनिक से डा. बी. सी. जोशी (हदय रोगी विशेषज्ञ), डा. परितोष जोशी (छाती रोग विशेषज्ञ) व डा. प्रेरणा जोशी (दंत रोग विशेषज्ञ) द्वारा सैकडो़ मरीजो को निशुल्क परामर्श देकर दवाई वितरित की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने काटा हंगामा, पुलिस ने काटा चालान

शिविर में हार्ट रोग विशेशज्ञ डा० बी सी जाेशी ने बताया कि आजकल इस भागदौड़ व आधुनिक जीवन शैली में अगर हम आज भी अपने पारम्परिक भाेजन शैली व जीवन शैली अपनाते हैं ताे काफी बिमारियाें से बचा जा सकता है । पर्वतीय क्षेत्र में ह्रदय राेगी अब धीरे – 2 बढ रहे हैं, इसके बचाव के लिए यह जरूरी हैं कि ह्रदय की धमनियाें का वैकल्पिक रूधिर संचार अच्छा रखा जाएं, जाे सात्विक जीवनशैली, याेग, प्राणायाम , उचित भाेजन, ध्यान आदि से आ सकता है । आम जनता काे साल में एक बार सभी जाँच करानी चाहिए । नियमित व्यायाम भी एक अच्छा उपाय है, याेग द्वारा अपने शरीर की प्रतिराेधक क्षमता काे बढ़ाया जा सकता है। इस शिविर के सफल आयोजन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कुलदीप गयाल, प्रबंधक शंकर दत्त फुलारा,सामाजिक कार्यकर्ता बालमनाथ, दिनेश घुघत्याल, अनुराधा जोशी , भूपेन्द्र चौहान, रचना शर्मा, विमल जोशी, देवेन्द्र बिष्ट,बिजेन्द्र अधिकारी, गिरीश सुन्द्रीयाल, सपना शर्मा,हर्षिता जोशी, प्रमोद तिवारी, विनोद बुधलाकोटी, दयाल सिंह, रीना सतपौला, हरीश ध्यानी, गौरव उपाध्याय व पुनीत शर्मा सहित सभी स्वास्थ्य टीम ने शिविर के सफल आयोजन में विशेष सहयोग दिया।अन्त में हिमानी नैनवाल ने समस्त स्वास्थ्य टीम का धन्यवाद कर भविष्य में भी शिविर लगाने की बात रखी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119